Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

सरल, सज्जन और सौम्य थे पूर्व विधायक मनोहर सिंह, उनकी राजनीतिक धरोहर को आगे बढ़ाएं- डा. ज्योति मिर्धा, संतों के सान्निध्य में आयोजित हुई लाडनूं के पूर्व विधायक मनोहर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल श्रद्धांजलि सभा

सरल, सज्जन और सौम्य थे पूर्व विधायक मनोहर सिंह, उनकी राजनीतिक धरोहर को आगे बढ़ाएं- डा. ज्योति मिर्धा,

संतों के सान्निध्य में आयोजित हुई लाडनूं के पूर्व विधायक मनोहर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल श्रद्धांजलि सभा

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डा. ज्योति मिर्धा ने पूर्व विधायक मनोहर सिंह को सरल और सज्जन बताते हुए कहा कि उनका व्यवहार बहुत ही सौम्य था। उनकी लोकप्रियता को विलक्षण बताते हुए मिर्धा ने कहा कि उनकी राजनीतिक धरोहर को करणी सिंह को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्हें कहीं भी मदद की जरूरत होगी तो वे इसके लिए तत्पर रहेंगी। वे यहां लाडनूं पैलेस करणी निवास पर पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्बोधित कर रही थी। गाड़ोदा धाम के संत महावीर यति महाराज, गूलर धाम के संत बजरंग पुरी महाराज, सिद्धपीठ पाबोलाव धाम के संत कमलेश्वर भारती एवं मुरली मनोहर मंदिर के पं. गौतमदत्त शास्त्री के सान्निध्य में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में करणी सिंह ने सभी संतों का सम्मान किया। इस अवसर पर एकत्र हजारों लोगों ने स्व. मनोहर सिंह को पुष्पांजलि दी।

मनोहर सिंह में संतों जैसी सरलता व सादगी भरी थी

सभा में संत महावीर यति महाराज ने कहा कि जिस कार्यक्रम में संतों की उपस्थिति हो, उनकी पहचान स्वयं ही सहज ही हो सकती है। मनोहर सिंह में संतों जैसी विशेषताएं सरलता, सादगी, ईमानदारी कूट-कूट कर भरी थी। अब करणी सिंह भी उनकी प्रतिकृति के रूप में प्रतीत होते हैं। इनमें भी सरलता, सादगी और सनातन के प्रति सम्मान की भावनाएं निहित हैं। यति महाराज ने मनोहर सिंह के जीवन का अनुसरण आवश्यक बताया। महंत कमलेश्वर भारती ने मनोहर सिंह को सच्चा नेता बताया और कहा कि नेता सबको लेकर चलने वाला होता है और सबको रास्ता दिखाने वाला होता है। सभा को पं. गौतमदत्त शास्त्री, पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईड़वा, दिलीप सिंह बछवारी, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, जितेन्द्र सिंह जोधा, जगदीश सिंह परिहार, सुमेर सिंह जोधा, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, कर्नल राजेन्द्र सिंह जोधा, जगदीश सिंह राठौड़, डीडवाना के पूर्व प्रधान भगवाना राम बुरड़क, पूर्व प्रधान जगन्नाथ बुरड़क, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, प्रेमाराम रैवाड़, नगर पालिका के चैयरमेन रावत खां लाडवाण, डा. गजादान चारण, बजरंग सिंह लाछड़ी, हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा, यशवर्धन सिंह झुंझुनूं, रेणु कोचर, लूणकरण शर्मा आदि ने सम्बोधित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

इन प्रमुख लोगों ने उपस्थित रह कर दी श्रृद्धांजलि

कार्यक्रम में महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मंजीत पाल सिंह, बीएल भाटी, भागचंद बरड़िया, नरेंद्र सिंह भूतोड़िया, कालूराम गैनाणा, अमरसिंह चौधरी खामियाद, आशुसिंह लाछड़ी, ओमप्रकाश बागड़ा, नवरतन मल खीचड़, श्याम सुंदर पंवार, भंवरलाल सैनी, पूनमचंद मारोठिया, नेमाराम भानावत, राधेश्याम सांखला, रामकरण रैवाड़, श्रीराम खीचड़, श्रीरामा राम साख, उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार, तहसीलदार गौरव पूनियां, थानाधिकारी रामनिवास मीणा, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा, केशाराम हुडा, राजेन्द्र सिंह धोलिया, प्रताप सिंह कोयल, जयश्री डूकिया, शकूर खां मोयल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सबने पूर्व विधायक के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। अंत में भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह ने सबके प्रति आभार ज्ञापित किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy