थावला मंडल व रिया मण्डल भाजपा में सहकारिता जिला प्रभारी महेन्द्रपाल चौधरी लेंगे मीटिंग
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। भारतीय जनता पार्टी के थांवला व रियां मंडलों के सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक 27 अगस्त कोे दोपहर 1 बजे बाबा रामदेव मन्दिर थावला में व 3 बजे भेरूपूरी जी झाड़ी राईका बाग रियां मे मीटिंग आयोजित की जाएगी। ये दोनों मंडलों की बैठकें जिला प्रभारी महेन्द्रपाल चौधरी लंेगे, जिसमे डेगाना विधानसभा सहकारिता प्रभारी इंदरदीप सिंह व मेड़ता विधानसभा के प्रभारी लक्ष्मण कलरु व भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एव मण्डल के सहकारी समितियो से जुड़े सभी अध्यक्ष एवं सदस्यगण भाग ले सकेंगे। इस बैठक में सहकारी समितियों के होने वाले चुनाव के सम्बधित जानकारी एव चर्चा कर जाएगी।
