सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन आज लाडनूं। स्थानीय सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन युवक परिषद के तत्वावधान में हंसराज बैंगाणी- पूनमचंद दूगड़ की स्मृति में अन्तर्विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 10 सितम्बर शनिवार को रात्रि 7.30 बजे से यहां पहली पट्टी स्थित ओसवाल पंचायत भवन में किया जाएगा। कार्यक्रम में एकल गायन, एकल नृत्य एवं सामृहिक नृत्य विधाओं में स्थानीय विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी देंगे। प्रतियोगिता के समारोह की अध्यक्षता हनुमानमल जांगिड़ करेंगे, मुख्य अतिथि रामनिवास पटेल होंगे तथा विशिष्ट अतिथि हाजी मोहम्मद हारून बड़गूजर होंगे।