सारड़ा भवन में होगा 23 सितंबर से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, पीले चावल व पत्रक बांटे
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। शहर के सारड़ा भवन परिसर में शुक्रवार 23 सितंबर से सारड़ा परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है। पवन भट्टड़ ने बताया कि नेमीसंत हेतमरामजी महाराज राम राम भादवासी के सान्निध्य में रामनिवास सारड़ा परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा हैं, जिसको लेकर सदर बाजार, भट्टड़ों का चौक, चौसला चौक, चारभुजा चौक सहित शहर में घर-घर जाकर पीले चावल व पेम्प्लेट बांटकर कथा के लिए निमंत्रण दिया गया। इस दौरान गोपाल सारड़ा, रामकिशोर सारड़ा, जगदीश राठी, ओमप्रकाश बंग (पटवारी), वासुदेव माली, महेंद्र तिवारी, गोपाल सारड़ा, कमल बंग, नवरत्न बंग, महेश पाराशर, भंवर लाल बंग, पवन भट्टड़, अटल, मधु भट्टड़, रामकिशोर भट्टड़, प्रकाश कंदोई, शिवदयाल बंग, गोविंद पाराशर, नटवर भट्टड़ आदि लोग उपस्थित रहे।