सावन के दूसरे सोमवार को इंद्रदेव मेहरबान हुए
पानी भरने से प्रशासन की पोल खुली
कुचेरा (महबूब खोखर, कलम कला रिपोर्टर)। सावन के दूसरे सोमवार को हुई बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। सुबह तेज गर्मी व उमस से लोगों का बुरा हाल था। शाम को बारिश होने से लोगों को कुछ राहत मिली है।बारिश तेज होने से लगभग हर गली-मोहल्ले में पानी बहता रहा। कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण कई रास्ते व सङकें बारिश के पानी से जलमग्र हो गई। कस्बे की मॉडल रोड तीन नीम के पास थोड़ी सी बारिश से ही इस सड़क पर बन गये।ये गड्ढे पानी से भर जाने और इसकी निकासी का प्रबंध सही तरीके से नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है।
तेज बारिश से शहर के निचले इलाकों में व सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। शहर के व्यस्ततम बाजार रोड, तीन नीम, होस्पिटल रोड, भेरु मंदिर के पास क्षेत्र में पानी भर गया।