सुजला कॉलेज के जीवराज सिँह ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण किया
लाडनूं । kalamkala.in राजकीय महाविद्यालय सुजानगढ़ के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जीवराज सिँह ने अपने जन्मदिन पर महाविद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर सी एस डोटासरा, वरिष्ठ संकाय सदस्य विनीता चौधरी, रामचंद्र जाट, रघुवीर सिंग मुकुंद पारीक शंकर सिंह गजानंद की उपस्थित पौधरोपण किया । जीवराज सिंह ने पिछले वर्ष भी 100 पौधे महाविद्यालय के कर्मचारियों अधिकारियों के सहयोग से प्लांटेशन वॉरियर्स ग्रुप तैयार कर लगातार पौध रोपण का कार्य कर रहें हैं. पिछले वर्ष लगाए गए पौधे वर्तमान में पेड़ों का रूप ले रहे हैं. प्लांटेशन वॉरियर्स ग्रुप के आर्थिक सौजन्य से एवं महाविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से बड़े पेड़ों के गटों का निर्माण वर्तमान में करवाया गया है जिनका उद्घाटन 2 जुलाई 2022 को प्राचार्य द्वारा किया गया है. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सीएस डोटासरा ने सिँह की सराहना करते हुए पौधरोपण का कार्य निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया.