लाडनूं। राजकीय सुजला स्नातकोत्तर कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पदों के लिए भरे गए नामांकन पत्रों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए सोमवार को पांच-पांच और महासचिव व संयुक्त सचिव पदों के लिए चार-चार नामांकन किए गए। अध्यक्ष पद के लिए किए गए नामांकनों में आशीष सोनी, गौरीशंकर दिनेश कुमार नेहरा व सुभाष सिंह शामिल है। उपाध्यक्ष पद के लिए पूनम ज्याणी, भागचंद मेघवाल, भावना सुंगत, रामचन्द्र प्रजापत व हर्षवद्ध्रन सिंह नरूका ने नामांकन दाखिल किए हैं। महासचिव पद के लिए डिम्पल मारोठिया, रहमान खां, सागरमल मेघवाल व हरिराम मेघवाल ने फाम्र भरे हैं। संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन भरने वालों में आर्यन पारीक, भवानीशंकर नाई, मोनिका मेघवाल व हर्शवर्द्धन सिंह नरूका शामिल हैं। इस महाविद्यालय में कुल मतदाता छात्र संख्या 2602 हैं।
