एबीवीपी को है अपनी जीत का विश्वास, एनएसयूआई को पड़ सकता है बागियों का विरोध भारी
लाडनूं। लाडनूं की जमीन, प्रशानिक देखरेख और पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के बावजूद सुजानगढ का तगमा लगाए राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में छात्रसंघ के चुनावों का 61.93 प्रतिशत मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाया गया और अब शनिवार को मतगणना में जीत और हार के बीच फैसला होना है।
जीत के लिए नारेबाजी और पूरी तैयारियां
छात्रसंघ चुनावों की मतगणना को लेकर सवेरे से ही प्रत्याशियों में उत्साह बना हुआ है। मतगणना सवेरे 10 बजे शुरू हो रही है। प्रत्याशी और समर्थक मतगणना स्थल के बाहर बड़ी संख्या में जुट चुके हैं। मतगणना स्थल के बाहर सवेरे से ही पुलिस जाप्ता तैनात है। अंदर केवल प्रत्याशी और उसके एजेंट को ही जाने दिया जा रहा है। बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक खड़े रहे और नारेबाजी कर रहे हैं। मतगणना में किसके भाग्य में ताज लिखा है और किसके हिस्से निराशा आएगी, यह सब अभ्ळाी पेटियों में बंद है, लेकिन शीघ्र ही परिणामों की घोषणा के साथ ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा और फिर जुलूस, नारे, फूलमालाएं, पटाखे, गुलाल और रोमांच देखने को मिलने वाला है। हारे हुए प्रत्याशी और समर्थक चुपचाप खिसक जाएंगे और पुलिस-प्रशासन को छात्रों के जोश को नियंत्रित करने की व्यवस्थाएं संभालनी होगी।
परिणामों से पूर्व संभावनाओं का जोर
सुजला कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के आशीष सोनी और एनएसयूआई के दिनेश नेहरा के बीच मुकाबला है, लेकिन उनके बीच में एनएसयूआई के बागी प्रत्याशी छगनलाल मेघवाल और एसएफआई के सुभाष सिंह मुकाबले को बदलाव की ओर ले जा सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि एनएसयूआई की आपसी लड़ाई में एबीवीपी को फायदा हो जाएगा। इन्हें संकेत मानकर ही एबीवीपी अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है। हालांकि सभी उम्मीदवारों ने अपनी जीत के बाद जश्न की तैयारी कर रखी है। अब मतपेटियां किसके भाग्य का पिटारा खोलती है, कुछ ही देर में सामने आ जाएगा।
शीघ्र बाहर आएगी किसके हिस्से कितने वोट
छात्रसंध चुनाव में मुकाबले के लिए तैयार प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद के लिए आशीष सोनी (एबीवीपी), सुभाष सिंह (एसएफआई), दिनेश नेहरा (एनएसयूआई) और छगनलाल मेघवाल व गौरीशंकर (निर्दलीय) हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए
भावना सुंगत (एबीवीपी), पूनम ज्याणी (एसएफआई), भागचंद मेघवाल (एनएसयूआई) एवं रामचंद्र प्रजापत (निर्दलीय) प्रत्याशी हैं। महासचिव के लिए डिंपल मारोठिया (एबीवीपी), सागरमल मेघवाल (एसएफआई), हरीराम मेघवाल (एनएसयूआई) एवं रहमान खान (निर्दलीय) हैं। संयुक्त सचिव पद के लिए आर्यन पारीक (एबीवीपी), मोनिका मेघवाल (एसएफआई), भवानी शंकर नाई (एनएसयूआई) एवं हर्षवर्धन सिंह नरूका (निर्दलीय) उम्मीदवार मैदान में हैं। सुजला कॉलेज में कुल मतदाता संख्या 2606 में छात्रा मतदाता 1163 और छात्र मतदाता 1443 हैं। कुल मतदान 61.93 प्रतिशत हुआ। अब देखना यह है कि किसके पांति कितने वोट आ रहे हैं।