सुजानगढ तो साहित्यकारों के लिए तीर्थस्थल है- बोराणा
साहित्यकार डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा 21 संस्थाओं ने किया नागरिक अभिनंदन
सुजानगढ़। स्थानीय नागरिक अभिनंदन समिति की ओर से समारोह आयोजित करके साहित्यकार घनश्याम नाथ कच्छावा का अभिनंदन किया गया। राजस्थान मेला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता विधायक मनोज मेघवाल ने की। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की सभापति निलोफर गौरी थी।
इसअवसर पर रमेश बोराणा ने राजस्थान के अमरगीत ‘धरती धोरा री’ के रचयिता महाकवि कन्हैया लाल सेठिया को याद किया और कहा कि सुजानगढ उनकी जन्मभूमि होने से साहित्य जगत के लिए तीर्थस्थल से कम नहीं है। विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा पर्यावरण विकास व समाज सेवा के क्षेत्र में बरसों से सराहनीय काम कर रहे हैं।
इस दौरान राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास, लोहिया कालेज चूरू के पूर्व प्राचार्य भंवरसिंह सामौर, सुजला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. हीरालाल गोदारा, एसडीएम मूलचन्द लूणिया, उपसभापति अमित मारोठिया, सीबीओ कुलदीप व्यास की मौजूदगी में कच्छावा को क्षेत्र की इक्कीस संस्थाओं का संयुक्त नागरिक अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में रानी जैन, डॉ. शर्मिला सोनी, स्नेहप्रभा मिश्रा, मो. इदरीस गौरी, प्रदीप तोदी, रामदुलारी सोनी, ओमप्रकाश तूनवाल, इंजीनियर शंकर इंदलिया, देवांश सैन, तनसुख रामपुरिया, माणक खेतान, श्यामसुंदर स्वर्णकार, रश्मि शर्मा, बाबूलाल कारोडिया, गणेश मंडावरिया, जगदीश चायल, दिलीप सैन, रघुवीर ढाका, सूरजाराम डाबरिया, रणजीत भींचर, बुद्धि प्रकाश प्रजापत, रामावतार शर्मा, बजरंग सैन, रेखाराम मेहरडा, हेमंत शर्मा, बार एसोशिएशन के दिनेश दाधीच, किशोर सैन, कमलनयन तोषनीवाल, नोपाराम मंडा, दर्शन भरतवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रतने सेन ने किया।