सुजानगढ़ में निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा व प्रशिक्षण शिविर
सुजानगढ़। सुजानगढ के नाथोतालाब के पास स्थित श्रीसंजीवनी बालाजी मंदिर परिसर में 4 सितम्बर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर लगेगा। शिविर प्रभारी मुरारी फतेहपुरिया ने बताया कि एक्यूप्रेशर रिसर्च व ट्रेनिंग सेंटर, सीकर के डॉ. आरएन वर्मा, डॉ. मोतीलाल सोनी, डॉ. खुशबू सोनी, डॉ. पूजा शर्मा व डॉ. जतिन बराडिया सेवाएं देंगे। डॉ. खुशबू सोनी ने बताया कि शिविर में स्लीप डिस्क, साईटिका, माइग्रेन, लकवा, रीढ़ की हड्डी का दर्द, सिर दर्द, महिलाओं के समस्त रोग, आंखों से कम दिखना, कमजोरी, सुन्नपन, पथरी, पाइल्स व अन्य इलाज एक्युप्रेशर पद्धति से किया जायेगा।
