सुमित जैन बने सीए
निमाज। kalamkala.in निमाज के निवासी सुमित जैन पुत्र नरेंद्र कुमार जैन ने शुक्रवार को घोषित सीए फाइनल परीक्षा परिणाम में सफलता अर्जित कर निमाज क्षेत्र में परिवार और गाँव का नाम रोशन किया है। सुमित के ग्रुप 1 में टोटल 239 व ग्रूप 2 में 230 अंक हासिल कर सफलता हासिल की ।
सुमित की सफलता पर जैन समाज ने मिठाई बांट कर अपनी खुशी जाहिर की।