मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा के सेठ चारभुजा नाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर पिछले दिनों से जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। शुक्रवार सुबह से ही भक्तों ने मंदिर में अनेक तरह की रंगोलियां सजाई। चारभुजा नाथ मंदिर के पुजारी जगदीश ने बताया कि चारभुजा नाथ का साज-श्रृंगार रोज ही होता है, लेकिन शुक्रवार को कृष्ण जन्मोत्सव पर विशेष श्रृंगार किया गया। साथ ही आसपास के मोहल्लों में सजीव झांकियां भी सजाई गई, जिसके दर्शन के लिए लोग आए।
