सैनी समाज की महा आक्रोश रैली आयोजित, समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रख किया शक्ति परीक्षण
एक हजार से अधिक बाईकों पर प्रचंड नारेबाजी के साथ निकाली ऐतिहासिक रैली
लक्ष्मणगढ़ (बाबूलाल सैनी, रिपोर्टर)। सैनी समाज की ओर से सोमवार को विराट महा आक्रोश रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया गया। यह आक्रोश रैली जयपुर में गिरफ्तार 84 सैनी बन्धुओं की रिहाई, सभी दर्ज मुकदमें वापस लेने व आरक्षण सहित अन्य 11 सूत्री मांगों को लेकर इसका आयोजन किया गया।
दो हजार लोग हुए शामिल
यह महा आक्रोश रैली सैनी बालाजी मंदिर से रवाना होकर पंचायत समिति, पक्की प्याऊ, कबूतरिया कुआं, खाटू की कुई, घंटाघर, दुजोदवाला मार्केट, पुराना बस स्टैंड, चौपड़ बाजार, मुरली मनोहर मंदिर होते हुए एसडीएम कोर्ट पहुंची, जहां सैनी समाज के अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
इस महा आक्रोश रैली में करीब एक हजार बाईकों पर दो हजार से अधिक समाज बन्धुओं ने हाथों में तख्ती व झंडों के साथ नारेबाजी करते हुए भाग लिया। सैनी समाज के इस अभूतपूर्व शक्ति प्रदर्शन में समाज के सभी लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और पूरा समर्थन देते हुए रैली में शामिल हुए।
सभी दुकानें बंद रही
महारैली में की गई भीषण नारेबाजी में आक्रोशित सैनी समाज के युवाओं ने “रैली नहीं, यह रैला है, मालियों का मेला है।”, ‘सैनी समाज जिंदाबाद’ व ‘गिरफ्तार समाज बन्धुओं को रिहा करो – रिहा करो’ के गगनभेदी नारों के बीच पूर्ण संयमित व अनुशासित होकर ऐतिहासिक रैली निकाली। महा आक्रोश रैली के दौरान हाथ ठेले वाले से लेकर चाय की थड़ी तक और परचूनी की दुकान से लेकर बड़े शोरूम तक सभी सैनी समाज के प्रतिष्ठान बंद रहे।
रैली का समापन एसडीएम को ज्ञापन देकर किया गया। इस अवसर पर सैनी बालाजी मंदिर में सभा की गई, जिसमें समाज के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने सम्बोधित किया।