राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के महासचिव ने डीजीपी से कार्यवाही की मांग की
लक्ष्मणगढ़। सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व पार्षद विनोद सैनी की फ़ोटो का अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल पर उपयोग कर पैसे मांगने व पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज करने के मामले को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के प्रदेश महासचिव बाबूलाल सैनी ने जांच की मांग की है।
सैनी ने डीजीपी को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने व इस तरह के मामलों में लिप्तता पाये जानों वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है । साथ ही लक्षमनगढ सैनी समाज के अध्यक्ष विनोद सैनी की फोटो का उपयोग कर पैसे मांगने वाले शख्स का पता लगाकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।