लाडनूं। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड संघ के सहायक जिला कमिश्नर एवं जौहरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव सिंह पूनियां के जौहरी स्कूल से अपने गृह नगर स्थानांतरण होने पर स्थानीय स्काउट संघ के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी शकूर खान मोयल ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य तथा सुखद जीवन की कामना की। बालचर संघ के सचिव जगदीश प्रसाद घिंटाला ने बताया कि गांधीवादी तरीके तथा सादा जीवन उच्च विचारों से जीवन यापन करने वाले शिक्षाविद् पूनियां पिछले एक साल से ज्यादा समय से स्थानीय स्काउट एवं गाइड संघ की कमान भी संभाले हुए थे और भविष्य मे भी मार्गदर्शन की घोषणा उन्होंने कार्यमुक्त होने के समय पर की है। उनकी स्काउटिंग के प्रति लगाव की सभी ने प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य जय नारायण व गुलाबचंद सांखला सहित शाला परिवार के सदस्य भी मौजूद रहा।
