स्नेक मैन रामेश्वर जाट ने पकड़ा जहरीला ‘गोहरा’
अब तक हजारों विषैले जानवर पकड़ कर जंगल में छोड़े
लाडनूं। kalamkala.in यहां के स्नेक-मैन रामेश्वर जाट ने मंगलवार को यहां बस्ती के बीच स्थित लोवड़िया श्मशान भूमि में दीवार के पास पत्थरों में छिप कर बैठे अत्यधिक जहरीला माने जाने वाले जन्तु ‘गोहरा’ को पकड़ कर लोगों को भयमुक्त किया।इस गोहरे के नजर आने के बाद केवल कमल सैनी चौक के आसपास के रहवासियों में नहीं बल्कि सभी शहरवासियों में भय व्याप्त हो गया था। उस गोहरे को आसानी से पकड़ कर दूर जंगल में छोड़ देने पर सभी ने राहत की सांस ली।
पलक झपकते ही दबोचा गोहरे को गले से
स्नेप कैप्चर रामेस्वर जाट ने सूचना मिलते ही लोवड़िया में पहुंच कर पत्थरों में उसकी स्थिति की जांच कु और पलक झपकते ही उस गोहरे को अपने नंगे हाथ से गले से पकड़ कर दबोच लिया। रामेश्वर ने सभी को गोहरा दिखाया और उसके शरीर व विशेषताओं तथा जहर होने के बारे में बताया। वहां उपस्थित सभी युवक इस प्रकार जहरीले गोहरे में बिना किसी भय के हाथ डालने का नजारा देख कर स्तब्ध रह गए। उन्होंने इसके जम कर वीडियो व फोटो उतारे।
सैंकड़ों पशु-पक्षियों की बचाई जान
गौरतलब है कि स्नैक मैन के नाम से प्रसिद्ध रामेश्वर जाट ने लाडनूं शहर सहित आस पास के गांवों में भी हर साल सैंकड़ों सांपों व अन्य जीवों को जिंदा पकड़ कर जंगलों में ले जाकर उन्हें सुरक्षित छोड़ा है। इसके अलावा वे ‘वन्यजीव प्रेमी’ केउन्होंने अब तक सैंकड़ों मोर एवं अन्य पक्षी, गायों और अन्य पशुओं की सेवा और इलाज करके जान बचाई है।