अखिल भारतीय महा सम्मेलन में लाडनू से बीदासर जाएंगे सैकड़ों लोग
लाडनूं । स्थानीय सत्यम स्कूल में श्री धन्ना वंशी स्वामी समाज की बैठक संपन्न हुई । बैठक में आगामी 18 व 19 जून को बीदासर में होने वाले श्री धन्ना वंशी स्वामी समाज के अखिल भारतीय सम्मेलन में जाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क व समितियों का गठन किया गया । योगाचार्य डॉ. अशोक भास्कर ने बताया कि बीदासर में श्री धन्ना वंशी स्वामी समाज के गौरवशाली इतिहास, परंपरा, संस्कृति, संगठन के रक्षण, संरक्षण व संवर्धन के लिए अखिल भारतीय स्तर का महासम्मेलन होगा जिसमें देश प्रदेश से हजारों लोग उपस्थित होंगे । लाडनूं क्षेत्र में भी प्रत्येक ग्राम स्तर तक जनसंपर्क हेतु कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई । रिटायर्ड बैंक अधिकारी भागीरथ स्वामी ने बताया कि क्षेत्र के गुणपालिया, छपारा, भिडासरी,धोलिया, बिठुडा, घिल्डोदा,कसूम्बी,सुनारी, दूजार सहित अनेक गांव में जनसंपर्क कर लोगों को बीदासर सम्मेलन में अधिकाधिक पहुंचने की अपील की । बैठक में ओमदास स्वामी बेड़ ,रामेश्वर लाल स्वामी खंगार, सीताराम गुणपालिया ,गिरधारी दास ऑडिट, मंगलदास धोलिया, भागीरथ दास छपारा, बीरमा राम दुजार, महावीर प्रसाद दुजार, हनुमान दास लाडनूं,रामचंद्र लुहारा, मनोज स्वामी दुजार, सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।