हज के मुकद्दस सफर व इस्लाम के पवित्र तीर्थ मक्का मदीना की हज यात्रा से लौटे हाजियों का फूलों की मालाओं से किया इस्तकबाल
मूंडवा के हाजियों ने देश की खुशहाली व भाईचारा बढने की दुआ मांगी
कुचेरा (महबूब खोखर, कलम कला संवाददाता) मूण्डवा में हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले इस्लाम धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का-मदीना की हज यात्रा करके रविवार को लौटें हाजियो का नगरवासियों ने फूलों की मालाएं पहनाकर इस्तकबाल किया। लाड मोहम्मद खोखर ने बताया कि मूण्डवा से 10 जून को, जो 4 हाजी लोग हज यात्रा के लिये गये थे, वे रविवार को वापस अपने घर लौटे। इनमें हाजी अल्लादीन खोखर (अध्यापक) और उनकी पत्नी हाजन हुरमत बानो व हाजी रोशनदीन खोखर और उनकी पत्नी हाजन नूरजहां बानो हज करके रविवार को अपने घर वापस लौटने पर नगरवासियों ने फूलों की मालाएं.पहनाकर और मिठाई खिलाकर हाजियों का इस्तकबाल किया।
इन हाजियों ने हिन्दुस्तान में तरक्की, अमन व भाईचारगी की दुआ मांगी
अल्लादीन खोखर ने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि अल्लाह और रसूल ने मुझे हज के लिए चुना जिसकी बदौलत मैंने मक्का व मदीना शरीफ़ की जियारत की व इबादत कर मुल्क, परिवार के लिए खूब दुआएं मांगी। साथ ही हज के तुफैल मक्का व मदीना शरीफ में मौजूद तमाम पवित्र स्थानों को देखने व जानने का मौका भी मिला। रोशनदीन खोखर ने कहा कि मक्का और मदीना शरीफ़ की यात्रा नसीब वालों को ही मिलती है। मैने हज करके हिन्दुस्तान की खुशहाली, अमन-शांति और भाईचारगी की दुआएं मांगी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुभाष कंदोई, अल्लानूर खां, गुलाब खां, हाजी अब्दुल सत्तार, हाजी ममदू खां, हाजी गुलाबखाँ खोखर, मौलाना हाजी रईस अहमद, अलीशेर, मो. फारुख, नत्थू खा, बुधा खां, सिकंदर, हनीफ, मेहबूब खत्री, इस्लामुदीन, बरकत, मौसम, लाडमोहम्मद खोखर, अल्लाहबक्स, वार्ड पार्षद रुकसाना, मेहबूब, शौकत खोखर, फिरोज , उस्मान खोखर, सकिल, आबिद , सद्दाम, सिरदार खत्री, रुस्तम खोखर, फकरुदीन, नसरूदीन, रमजान, बुन्दु, अजरुदीन, लियाकत, अशरफ, याकूब, इमरान, असलम गुलामदीन, उस्मान, सिकंदर बक्स, जापान, अनवर, अयूब, हकीम, खुर्शीद आलम, बुन्दू , समीर, असरफ़ अली, अमन खोखर आदि ने हाजियों का इस्तकबाल किया।