कुचेरा (न्यूज़ रिपोर्टर महबूब खोखर)। कोविड महामारी के चलते दो साल तक स्थगित रही हज यात्रा के बाद इस वर्ष मक्का और मदीना की मुकद्दस हज यात्रा पूरी कर लौटे हाजियों का बुधवार को शहरवासियों, रिश्तेदारों ने फूल माला पहनाकर इस्तकबाल किया। हाजियों का जुलुस खजवाना चौराहा से गाजे-बाजे से रवाना हुआ, जो बस स्टैंड, मॉडल रोड, नगरपालिका, बड़ा बाजार, सुलेमान पीर बाबा की दरगाह, छोटा बाजार, सब्जी मंडी होते हुए गरीब नवाज मदरसे पहुंचे, जहां पर एक दूसरे को मुबारकबाद दी और सभी का मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर हाजी रफीक मोहम्मद सिलावट, हाजी रशीद सिलावट, हाजी जमालुद्दीन तगाला,हाजी मुस्ताक खान, नासिर सिलावट, साकिर सिलावट, फारूक सिलावट, साबिर सिलावट, इमरान, इरफान, जावेद, सद्दा म छिम्पा, यूनुस खान व इमरान छिम्पा आदि लोग उपस्थित रहे।
हाजी जाकिर सिलावट ने बताया कि मक्का-मदीना शरीफ के तमाम मकामात पर इबादत व जियारत की। नबी-ए-पाक हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बारगाह में सलाम पेश करने का मौका मिला। हज के तमाम अरकान आसानी के साथ अदा किए।बस दुआ है कि सारी जिंदगी शरीअत पर चलते हुए गुजर जाए। हिन्दुस्तान की तरक्की, अमनो अमान के लिए खास दुआ की।