हरियाली अमावस्या पर किया तुलसी का पौधारोपण
लाडनूं। स्थानीय स्काउट सचिव जगदीश प्रसाद घिंटाला के सान्निध्य में ‘हरियाली अमावस्या’ पर्व को तुलसी का पौधा लगाकर मनाया गया। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन, पौधरोपण, जीव-जगत व पृथ्वी सम्बंधी विभिन्न आयामों पर चर्चा कर अधिकाधिक संख्या में पेड़ लगाने के साथ उनकी सुरक्षा व देखभाल करने की शपथ भी दिलवाई गईं। इस कार्यक्रम में कंचन शर्मा, कविता, पुष्पा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा विधार्थी मौजूद रहे।