निबंध में फरयाना व भाषण में सीमां कवर प्रथम रही
लाडनूं। ग्राम हुडास के शहीद किशोरसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों ने श्रमदान कार्य किया, वहीं विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता संयोजक श्रवणकुमार मेघवाल के निर्देशन में भाषण, क्विज व निबन्ध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के सहसंयोजक रामसिंह ने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फरयाना ने, द्वितीय पूनम ने, तृतीय स्थान आदिल हुसैन व सांत्वना पुरस्कार में गणपतसिंह व पायल ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सीमा कंवर प्रथम रही। समिता द्वितीय स्थान पर, अंशु जोधा तृतीय स्थान पर और सांत्वना पुरस्कार में सुनील व अनिल का स्थान रहा। क्विज प्रतियोगिता प्रभारी मनोजकुमार स्वामी ने बताया कि क्विज में भाग लेने वाले दलों में से प्रथम स्थान पर विष्णु खरे, सुमित्रानंदन पंत, मीरां बाई दल रहे। द्वितीय स्थान सूर्यमल मिश्रण, कबीरदास, तुलसीदास दल ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, महादेवी वर्मा, मलिक मोहम्मद जायसी दल ने हासिल किया। निबन्ध प्रतियोगिता के निर्णायक पिंकी सैन व रामावतार उपाध्याय रहे। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक प्रधानाचार्य श्रवण कुमार मेघवाल, अयूब खान व कनिष्ठ सहायक निवेदिता सैन थे। स्कोरर की भूमिका अयूब खान व टाईमर में वरिष्ठ अध्यापक बाबूलाल मेघवाल का सहयोग रहा। प्रतियोगिता संयोजक श्रवणकुमार मेघवाल, पिंकी सैन आदि ने विद्यार्थियों का मनोबल बढाया। इससे पूर्व विद्यालय परिसर में श्रमदान कार्य करते हुए छात्रों ने साफ-सफाई व पेड़ों में पानी डालने का काम किया। इस मौके पर रफीक मोहम्मद छिम्पा, मांगीलाल बावरी, केशाराम मेघवाल, छोटाराम भारी, गौरीशंकर पाण्डया, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रामसिंह ने किया। अंत में प्रधानाचार्य श्रवण कुमार मेघवाल ने आभार ज्ञापित किया।
