केरियर शिक्षण संस्थान में भी मनाया खेल दिवस
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। शहर के भाटीपुरा स्थित केरियर शिक्षण संस्थान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर सोमवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक चेनाराम गहलोत ने खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया। शारीरिक शिक्षक मांगीलाल मारूका ने विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों की जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकुमार मारूका, पार्षद विष्णु गहलोत, सोनिया, अरुणा टाक, सोनू सेन आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
