????♂️ राजस्थान की टिकट पर मंथन ✍️
शीघ्र जारी हो सकती है 65 उम्मीदवारों की भाजपा की पहली सूची,
जीतने वाली 36 और हार की हैट्रिक वाली 19 सीटों पर विस्तार से चर्चा
नई दिल्ली। (भूपेन्द्र ओझा की कलम से)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के साथ रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लम्बी मीटिंग की है। भाजपा दिल्ली से आला सूत्रों के मुताबिक अध्यक्ष नड्डा, संगठन महामंत्री संतोष ने राजे, जोशी, चन्द्रशेखर से राजस्थान में भाजपा के लगातार चार से पांच विधानसभा चुनाव में जीतने वाली करीब 36 सीटों तथा लगातार हार की हेट्रिक लगाने वाली 19 सीटों को लेकर विस्तार से मंथन किया है। साथ इस बैठक में भाजपा परिवार में लम्बे समय से फिर शामिल होने का इंतजार कर रहे आधा दर्जन नेताओं के नाम पर चर्चा कर हरी झंडी प्रदान करने के संकेत मिले हैं।
65 जिताऊ उम्मीदवारों की घोषणा के लिए सूची पर चिन्तन
भाजपा वरिष्ठ भरोसेमंद सूत्रों ने भाजपा के आला नेताओं की दिल्ली मीटिंग मंथन में ‘ए’ और ‘डी’ क्षेत्रीय की 65 सीटों के जातिगत समीकरण मे जिताऊ संभावित उम्मीदवारों के नामों पर तथा शीघ्रता से घोषित किए जाने वाली भाजपा प्रदेश चुनाव अभियान समिति में शामिल किये जाने वाले नामों की भेजी सूची को लेकर चर्चा करने के संकेत दिए हैं। इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने भी भाग लिया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व संगठन महामंत्री के साथ इस दिल्ली मीटिंग के मद्देनजर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी चितौड़गढ़ से, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर जयपुर से दिल्ली गये थे।
——
राजस्थान में रतनगढ़ सहित 9 सीटों पर हैट्रिक पर हैट्रिक और 5 बार हारने वाली 17 सीटों पर हुआ कांग्रेस का मंथन
जयपुर (भूपेन्द्र ओझा की कलम से)।राजस्थान विधानसभा चुनाव काग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन गौरव गोगोई, सदस्य अभिषेक दत्ता, गणेश गोदियाल ने रविवार को जयपुर कांग्रेस वार-रुम में विधानसभा चुनाव में काग्रेस के लगातार हार की हेट्रिक पर हेट्रिक लगाने वाली 9 सीटों ओर पांच दफे पराजित होने वाली 17 सीटों के स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के कैसे अब चुनाव में फतेह हो? को लेकर विचार विमर्श तथा जीत के फार्मूले सुझाने के संकेत मिले हैं। कांग्रेस राजस्थान के 9 विधानसभा क्षेत्र रतनगढ़, भीलवाड़ा, ब्यावर, अजमेर उत्तर, खानपुरा, रेवदर, झालरापाटन और जयपुर की विद्यानगर, मालवीय नगर मे विधानसभा चुनाव में लगातार 6 पराजय हेट्रिक पर हेट्रिक लगाई है। ऐसे ही विधानसभा चुनाव में पांच दफे हारने वाली 17 सीटों आसींद, उदयपुर, राजसंमद, अजमेर दक्षिण, सोजत, भीनमाल, फूलेरा, पाली, सूरसागर, सिवाना, लाडपुरा, बाली,रामगंज मंडी, कोटा दक्षिण, अलवर को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में कैसे कांग्रेस उम्मीदवार जीते? इस पर स्थानीय कांग्रेस संगठन नेताओं से चर्चा करने के संकेत हैं। काग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी चैयरमैन, दोनों सदस्यों विधानसभा चुनाव उम्मीदवार के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.पी. जोशी तथा प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों के साथ अलग-अलग बैठक करने वाले हैं।
✍️भूपेन्द्र औझा