लक्ष्मणगढ (बाबूलाल सैनी)। लक्ष्मणगढ नागरिक परिषद की ओर से परिषद कार्यालय में आयोजित 15 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। शिविर में 95 रोगी लाभान्वित हुये जिनमें 75 प्रतिशत महिलाएं थीं।
शिविर में डॉक्टर श्रवण कुमार शर्मा, डॉक्टर कृष्ण लाल जोशी तथा डॉक्टर राजवीर सिंह ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर के समापन पर आयोजित समारोह में डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि शिविर में एक्यूप्रेशर, सुजोक और रेकी पद्धति से रोगियों का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों चिकित्सा पद्धति कारगर और विश्वसनीय है, जिसमें पूर्ण उपचार होने में समय अवश्य लगता है। उन्होंने बताया कि शिविर में लकवा, श्वांस, कमर दर्द, सर्वाइकल, सिर दर्द, घुटनों में दर्द आदि बीमारियों के रोगियों ने लाभ उठाया।
समापन समारोह में परिषद के संरक्षक अर्जुन अवार्डी, सुरेश मिश्रा, राजकुमार पारीक ने प्रदान की गई सेवाओं के लिए आभार जताया। संचालन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप बजाज ने किया। प्रारम्भ में परिषद के सचिव निशान्त गोयनका, सह सचिव सचिन झांकल, युवा प्रकोष्ठ सचिव मयंक शर्मा, अनिल इन्दोरिया, सुल्तान सिंह ढाका, पवन मारोठवाला आदि ने परिषद की ओर से चिकित्सकों को सम्मानित कर तथा अतिथियों का स्वागत किया।