एक दिवसीय पल्स पोलियो प्रशिक्षण शिविर आयोजित
18 से 20 सितंबर को है पल्स पोलियो महाअभियान
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एचएमओ गौतम पटेल, डॉ. राकेश सिरोही व गरीबराम तिरदिया के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नर्सिंग ऑफिसर गरीब राम तिरदिया ने बताया कि आंगनबाड़ी, आशा व वीर तेजा नर्सिंग स्टुडेंट व सीएचसी स्टाफ को 18 से 20 सितंबर को होने वाले पल्स पोलियो महाअभियान का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही तिरदिया ने वीवीएम व डॉर टू डॉर अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।