2 अगस्त से हुए सस्पेंड
लाडनूं। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने एक आदेश जारी करके नगर पालिका लाडनूं के अधिशाषी अधिकारी मघराज डूडी को पद से निलम्बित करते हुए भरतपुर के क्षेत्रीय उपनिदेशक कार्यलय में उपस्थिति देने के लिए पाबंद किया गया है। विभाग के आदेश क्रमांक एफ 2 (1) (101) (निल) आरएमएस (जांच) डीएलबी/ 2022/3273, दिनांक- 23/08/22 के अनुसार महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय के पुलिस अधीक्षक प्रथम के पत्र क्रमांक अनिब/अशा /3/2022/2678-80 दिनांक 03.08.2022 के अनुसार नगर पालिका लाडनूं के अधिशाषी अधिकारी मघराज डूडी द्वारा परिवादी राजेश कुमार भोजक, निवासी पुराने सिनेमा हाल के पीछे, स्टेशन रोड लाडनूं से राशि 20 हजार रुपये बतौर रिश्वत प्राप्त करने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो. स्पेशल यूनिट, अजमेर द्वारा गत 2 अगस्त को रंगे हाथों गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया। ब्यूरो द्वारा इनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट स 305/2022 पंजीबद्ध की गयी। इस रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि आरोपी मघराज डूडी 48 घण्टे से अधिक अवधि के लिए न्यायिक अभिरक्षा में रहे हैं, अतः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान जयपुर द्वारा निलम्बन एवं इनके मुख्यालय परिवर्तन हेतु की गयी अनुशंषा 3 अगस्त को दृष्टिगत रखते हुए. कार्मिक (क-3) विभाग के परिपत्र क्रमांक प.2 (157) कार्मिक/क- 3/97 दिनांक 7 जुलाई 2010 के निर्देशों एवं राजस्थान सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम-13 के प्रावधानों में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पालिका लाडनूं के अधिशाषी अधिकारी मघराज डूडी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में लेने की 2 अगस्त 2022 से ही निलम्बित किया जाता है। इनको नियमानुसार निलम्बन काल में इनका मुख्यालय भरतपुर कार्यालय देय जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान नगर पालिका लाडनूं से किया जावेगा।