राज्य के बजट प्रावधानों में लाडनूं के लिए चिकित्सा, शिक्षा व पेयजल योजनाओं को शामिल करने की मांग, भाजपा नेता करणी सिंह ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को लिखे पत्र

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राज्य के बजट प्रावधानों में लाडनूं के लिए चिकित्सा, शिक्षा व पेयजल योजनाओं को शामिल करने की मांग,

भाजपा नेता करणी सिंह ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को लिखे पत्र

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। भाजपा नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी करणी सिंह लाडनूं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवन उप-मुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) दिया कुमारी को पत्र लिखकर राजस्थान के वित्तीय बजट 2024-25 में लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्यों को सम्मिलित और स्वीकृत करने की मांग रखी है। उन्होंने लाडनूं के सरकारी अस्पताल के भवन के विस्तार, क्षेत्र में 7 पीएचसी खोले जाने, मीठड़ी गांव में कॉलेज खोले जाने और जल जीवन मिशन के तहत 20 उच्च जलाशयों के निर्माण के लिए बजट प्रावधानों में स्वीकृतियां शामिल करने की मांग प्रस्तुत की है।

लाडनूं क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की मांग

करणीसिंह ने अपने पत्र में लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में भवन निर्माण स्वीकृति की मांग रखते हुए लिखा है कि चिकित्सा विभाग में उप जिला अस्पताल लाडनूं 150 बेड का अस्पताल है, जिसकी बिल्डिंग पर्याप्त नहीं है। मरीजों को गैलेरी में भर्ती होना पड़ता है। इसलिए पर्याप्त बिल्डिंग की स्वीकृति प्रदान करावें। इसके अलावा करणी सिंह ने ग्राम बनवासा में पी.एच.सी. अस्पताल, जसवन्तगढ में सी.एच.सी. कसूम्बी में पी.एच.सी., बरड़वा में पी.एच.सी., रायधना में पी.एच.सी., धूडिला में पी.एच.सी., कोयल में पी.एच.सी. अस्पताल की स्वीकृति प्रदान करने के लिए भी लिखा है।

मीठड़ी में कॉलेज और 20 उच्च जलाशयों की मांग

उन्होंने अपने पत्र में उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत ग्राम मीठड़ी में महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान कराने के लिए भी लिखा है। साथ ही जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता के प्रस्ताव के अनुसार ‘जल जीवन मिशन’ के अन्तर्गत करीब 20 जलदाय टंकियों की स्वीकृति प्रदान कराने की स्वीकृति भी बजट में शामिल करने की मांग की है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements