लाडनूं शहर व नजदीकी गांवों में रहेगी बिजली बंद, नये फीडर का होगा निर्माण
लाडनूं (kalamkala.in)। विद्युत वितरण निगम के डीडवाना रोड स्थित जीएसएस पर नए फीडर के निर्माण सम्बंधी आवश्यक कार्य किया जाने के कारण 20 अक्टूबर रविवार को साढ़े तीन घंटे बिजली बंद रखी जाएगी।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लाडनूं के सहायक अभियंता राकेश कुमार मीणा ने बताया कि डीडवाना रोड पर स्थित जी.एस.एस. (G.S.S) पर नए फीडर निर्माण के आवश्यक कार्य करने के लिए रविवार को सुबह 7 से 10:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे वाटर वर्क्स चौराहा, तेजा कॉलोनी, सब्जी मंडी, राहूगेट, सैन मंदिर, हाईवे एरिया, पोस्ट ऑफिस, तेली रोड, रैगर बस्ती, हरिजन बस्ती, मालियों का बास, मंगलपुरा, तहसील एरिया, सैनिक स्कूल एरिया, गौरव पथ, शंकर कॉलोनी, सरकारी अस्पताल, मार्केट, सेवक चौक, जलदाय विभाग, मंगलपुरा, गोरेड़ी, मालासी गांव आदि एरिया की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
