बचपन स्कूल लाडनूं की छात्रा ने राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में झंडे गाड़े,
राजस्थान टोपर छात्रा परिशिता का सूरत में किया गया सम्मान, इस उपलब्धि पर निदेशक दिनेश धेड़ू ने दी बधाई
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय दूसरी पट्टी स्थित बचपन प्ले स्कूल अपनी स्थापना से ही लगातार शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ बुनियाद तैयार करने में अपने परचम फहरा रही है। इस विद्यालय में तैया नन्हें-मुन्नों की प्रतिभा को देखकर हर कोई वाह-वाह कह उठेगा। भारतीय संस्कृति और आधुनिक वैज्ञानिक युग का समन्वय कायम करते हुए अंग्रेजी माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और निखारने के लिए विद्यालय की टीम सदैव लगी रहती है। हाल ही में बचपन स्कूल की एक छात्रा परिशिता ने राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में झंडे गाड़े हैं। इस अणुव्रत रचनात्मक प्रतियोगिता 2024 की राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता उसने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर उसे सूरत स्थित महावीर समवसरण में सम्मानित लोगों द्वारा सम्मान व पुरस्कार प्रदान किया गया। बचपन स्कूल के निदेशक दिनेश धेड़ू और शैाणिक स्टाफ ने छात्रा परिशिता की इस उपलब्धि के लिए गर्व जताते हुए उसे बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
