ताश पर दांव लगाकर जुआ खेलते 5 जनों को पुलिस ने पकड़ा, 22 हजार 220 रूपए किए जब्त,
लाडनूं के बल्खी गैरेज के पीछे खेल रहे थे जुआ, बदमाशों पर निगरानी व गश्त के दौरान जुआरियों को दबोचा
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर में बदमाशों की निगरानी व गश्त के लिए निकले पुलिस दल ने यहां हाईवे पर बल्खी गैराज के पीछे एक कमरे में ताश पर जुआ खेलते हुए पांच जनों को धर-दबोचा हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने ताश पतों के अलावा 22 हजार 220 रूपए नकद जुआराशि भी बरामद की है। उप निरीक्षक हरिकृष्ण तंवर, और जाप्ते में कांस्टेबल सुखाराम, विक्रम, सुरेन्द्र सिंह, शाकिर एवं चालक रामदयाल को गश्त के दौरान रेल्वे फाटक पर जानकारी मिली कि 5 व्यक्ति ताश पत्तों पर दांव लगा कर बल्खी गैराज के पीछे की तरफ एक कमरे में जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस जाप्ता बल्खी गैराज के पीछे पहुंचा, तो वहां ताश के पत्तों से रूपयों का दांव लगाकर अंदर-बाहर 5 व्यक्ति जुआ खेलते नजर आये। उनको ज्यांे का त्यों बैठे रहने की हिदायत देकर घेरा गया और जुआ खेलते पांचों लोगों को बन्दी बनाया गया। जुए के आरोप में पकड़े गए पांचों आरोपियों में नरेश (18) पुत्र गिरधारी खटीक निवासी खटीकों मौहल्ला वार्ड नं. 27 लाडनूं, आसिफ (28) पुत्र नूर मौहम्मद तेली निवासी बल्खी गैराज के पीछे लाडनूं, फरदीन (21) पुत्र इकबाल तेली जाति तेली निवासी बल्खी गैरेज के पीछे लाडनूं, बिलाल (36) पुत्र मंगतु व्यापारी निवासी तेली रोड गली नं. 36 लाडनूं और हुसैन (34) पुत्र याकूब सिलावट निवासी पुलिस थाने के पीछे लाडनूं शामिल हैं। इनकी तलाशी लिए जाने पर जमीन पर सामने ढेर पर पटक रखे 500-500 के 39 नोट, 200-200 केे 6 नोट, 100-100 के 9 नोट, 50-50 के 9 नोट, 20-20 के 6 नोट और 10-10 के 5 नोट मिले। गिनती करने पर ये कुल रूपए 22 हजार 220 रुपये थे। उनके विरूद्ध धारा 13 आरपीजीओ के तहत मामला बनाते हुए समस्त जुआ सामग्री ताश पत्ते व कुल रकम 22 हजार 220 रुपये जब्त कर कब्जा-पुलिस में लिया गया। इन पांचों आरोपियों को नरेश, आसिफ, फरदीन, बिलाल, हुसैन को जमानत के अभाव में गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें जमानती पेश करने की हिदायत दी गई, जिस पर मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी तेली रोड लाडनंू ने उनकी जमानत लेना स्वीकार किया। बाद में जमानत व मुचलकों पर उन्हें रिहा किया जाकर पुलिस व अदालत में बुलाए जाने पर पेश होने के लिए पाबंद किया गया। मामले की तफतीस हेड कांस्टेबल गोपाल राम को सौंपी गई है।
