लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था और दवाओं का रखरखाव असंतोषजनक मिला,
जिला के प्रभारी सचिव ने लाडनूं दौरे में अस्पताल के अलावा दुजार और छपारा में भी निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
लाडनूं (kalamkala.in)। राज्य सरकार के गृह विभाग के विशिष्ट सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव कन्हैया लाल स्वामी ने रविवार को लाडनूं उपखंड में एक दिवसीय दौरे में राजकीय उप जिला चिकित्सालय, नरेगा कार्य, जल जीवन मिशन कार्य आदि का निरीक्षण किया और मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए। जिला प्रभारी सचिव स्वामी ने यहां लाडनूं के उप जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान इस उप जिला अस्पताल में दवाओं एवं अन्य वस्तुओं के सही भण्डारण की आवश्यकता बताई। साथ ही अस्पताल परिसर की साफ़-सफाई पर पूरा जोर दिया। उन्होंने मरीजों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल के विस्तार के सम्बन्ध में भी चर्चा की।
दुजार में जल जीवन मिशन की जानकारी ली
जिला के प्रभारी सचिव ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत दुजार ग्राम पंचायत में में निर्मित उच्च जलाशय का अवलोकन किया और उस उच्च जलाशय में पानी की आवक के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के कनेक्शनों के सम्बन्ध में वर्त्तमान स्थिति की जानकारी भी ली एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
नरेगा श्रमिकों की उपस्थिति की जानकारी की
इनके अलावा प्रभारी सचिव ने छपारा ग्राम पंचायत में नरेगा के अंतर्गत नाडी समतलीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। छपारा पंचायत में नरेगा कार्य में मस्टररोल के अनुसार श्रमिकों की उपस्थित एवं कार्य की उपयोगिता के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
