निम्बी रोड पर नीम के पेड़ से टकराया ट्रेलर, चालक की फंस कर हुई मौत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

निम्बी रोड पर नीम के पेड़ से टकराया ट्रेलर, चालक की फंस कर हुई मौत

लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र के एन.एच. 58 के निम्बी जोधा सड़क मार्ग पर स्थित पंवार कृषि फार्म के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक नीम के पेड़ से टकरा गया। जिससे हुए सड़क हादसे में ट्रैलर चालक उसके केबिन में फंसे गया। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया और उसे 108 एम्बुलेंस से पायलट पवन पूनिया द्वारा लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने ट्रेलर चालक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक चालक के शव को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। ट्रेलर चालक को बीकानेर निवासी मनोज कुमार बताया जा रहा है। वह अपने ट्रेलर को लोडिंग करके अलाय (नागौर) की तरफ से लेकर कानपुर की ओर जा रहा था। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, लाडनूं पुलिस थाने के थानाधिकारी के सीआई महिराम विश्नोई और निम्बी जोधां पुलिस थाने के थानाधिकारी रामेश्वरलाल मेघवाल मय जाप्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ही रास्ता रैंक कर फंसे शव को गाड़ी से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस ट्रैलर चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे ट्रेलर बेकाबू होकर पलटी खाकर सड़क किनारे खड़े नीम आदि पेड़ों से टकरा गया था। इस ट्रेलर की केबिन में फंसे गंभीर घायल चालक को क्रेन की मदद से और राहगीरों के सहयोग से पुलिस ने निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया, मगर उसकी मौत हो गई।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements