फिट इंडिया मिशन के तहत साप्ताहिक कार्यक्रम में यौगिक क्रियाओं एवं प्रेक्षाध्यान का किया अभ्यास

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

फिट इंडिया मिशन के तहत साप्ताहिक कार्यक्रम में यौगिक क्रियाओं एवं प्रेक्षाध्यान का किया अभ्यास

लाडनूं (kalamkala.in)। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं यूजीसी के निर्देशानुसार ‘फिट इंडिया मिशन’ के तहत महिलाओं की शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के विकास के संदर्भ में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम में जैन विश्व भारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम-समन्वयक डॉ. प्रगति भटनागर ने बताया कि इस एक सप्ताह के कार्यक्रम का शुभरम्भ प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में किया गया। इसके तहत योग विभाग की सहायक आचार्या डॉ. विनोद कस्वां ने छात्राओं को योग के अभ्यास का प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने छात्राओं को प्रेक्षाध्यान की उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी और प्रेक्षाध्यान का अभ्यास करवाया। सहायक आचार्या स्नेहलता शर्मा ने अच्छे स्वास्थ्य की उपयोगिता बताई और छात्राओं को स्वस्थ रहने के सम्बंध में कुछ शारीरिक क्रियाकलापों की जानकारी दी। सप्ताह पर चले इस प्रशिक्षण में निरन्तर प्रतिदिन यौगिक क्रियाओं तथा प्रेक्षाध्यान का अभ्यास करवाया गया। समस्त कार्यक्रमों में समस्त छात्राओं के साथ संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements