रंगों और चंग पर बच्चों ने धूमधाम से मनाई गई बचपन स्कूल में होली
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय बचपन स्कूल में होली का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। इस मौके पर नन्हें-मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नजर आए। बच्चों ने अपने साथ फूल और हर्बल गुलाल लाकर एक पर्यावरण-सुलभ होली का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में चंग की थाप पर नृत्य किया और चंग बजाकर लोक-संस्कृति को जीवंत किया। बच्चों के उत्साह और खुशी से पूरा विद्यालय प्रांगण रंगों और उमंग से सराबोर हो गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दिनेश धेडू ने बच्चों को होली के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह आपसी प्रेम, सद्भाव और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी है। विद्यालय परिवार ने सभी को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण होली मनाने का संदेश दिया।
