राष्ट्रीय लोकदल के सक्रिय सदस्यता अभियान एवं केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के जयपुर कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क जारी
लाडनूं (kalamkala.in)। राष्ट्रीय लोकदल के सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ने और साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के 11 जुलाई के जयपुर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया। सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत 11 जुलाई को प्रातः 11 बजे बिड़ला आडिटोरियम जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जन संपर्क कर लोगों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने के लिए उन्हें पीले चावल बांटकर निमंत्रण दिया। लाडनूं तहसील के ग्राम निंबी जोधां, गैनाणा, बल्दू, बादेड़, बाकलिया तथा लाडनूं के शहरिया बास में कई लोगों से मिल कर उन्हें प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय लोक दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष इलियास खान के साथ पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सुरेश पूनियां, सुरेन्द्रपाल बिजारणियां, रामदेव रेवाड़, मघाराम, जगदीश बिजारणियां, सुरेंद्र गेट, शहजाद खान, रफीक खान आदि ने जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही चौधरी चरणसिंह विचार मंच के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद घिंटाला, संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष पन्नालाल भामू व सुरेश कुमार के नेतृत्व में सुजलांचल, मीठड़ी तथा निम्बी जोधां सर्किल में जन संपर्क कर लोगों से अधिकाधिक संख्या में 11 जुलाई को जयंत चौधरी के जयपुर कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।
