अज्ञात लोडिंग टैम्पो के टक्कर मारने से हुई तीतरी के बस स्टेंड पर खड़ी वृद्धा की हुई मौत
लाडनूं (kalamkala.in)। एन.एच. 458 पर स्थित उपखंड के ग्राम तीतरी के बस स्टैंड पर खड़ी एक बुजुर्ग महिला को एक लोडिंग टेंपो द्वारा टक्कर मारे जाने से वह वृद्ध महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को निजी वाहन की सहायता से राजकीय जिला अस्पताल डीडवाना पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर के लिए रैफर कर दिया। लेकिन, हाई सेंटर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर निम्बी जोधा पुलिस थाना से पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द। कर दिया। थानाधिकारी रामेश्वर लाल मेघवाल ने बताया कि मृतका नानूड़ी देवी (61) पत्नी जयरामा राम जाति वाल्मीकि निवासी तीतरी शुक्रवार को हादसे में घायल हुई थी। मृतका के पुत्र राजूराम वाल्मीकि ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मेरी मां नानू देवी तीतरी बस स्टैंड पर खड़ी थी। अज्ञात लोडिंग टेंपो ने लापरवाही से चला कर टक्कर मारी, जिससे मेरी मां घायल हो गई और हाईसेंटर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामला दर्ज कार्यवाही की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मूलाराम कर रहे हैं।







