लाडनूं में श्री श्याम जन्मोत्सव पर पर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ।
छपन भोग, अखण्ड जोत, बाबा का आलोकिक श्रृंगार व पुष्प वर्षा से भक्त हुए मनमोहित
लाडनूं। kalamkala.in श्री श्याम जन्मोत्सव पर राहुगेट रामद्वारा रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा रात्रि में विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अजय , विजय सूरत, मास्टर सोनू रतनगढ़, छोटू भाई मारवाड़ी रतनगढ़ ने बाबा के कीर्तन किया। कार्यक्रम में लोगा का मुख्य आकर्षण छपन भोग, अखण्ड जोत, बाबा का आलोकिक श्रृंगार व पुष्प वर्षा रहा। इस मौके पर मंदिर के पुजारी महेश व्यास, सूर्य प्रकाश व्यास, ब्रजेश माहेश्वरी, पदम जैन, दीनदयाल पंसारी , महेंद्र बाफना, सुरेस जाजू, सूरज नारायण राठी, सागरमल शर्मा, संजय,प्रवीण बरडिया, नितेश माथुर, विजय चौहान, छोटूलाल सोनी, अमृत लाल जैन , रमेश अग्रवाल, पवन माहेष्वरी, दिनेश जाजू, रघुवीर सिंह, गोपाल, मनोज, बाबूलाल, शुसिल केशव माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
