Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

विशाल ज्योति कलश रथ यात्रा का लाडनूं के गांवों में हो रहा भव्य स्वागत, बड़ी संख्या में लोग ले रहे दर्शन लाभ

विशाल ज्योति कलश रथ यात्रा का लाडनूं के गांवों में हो रहा भव्य स्वागत, बड़ी संख्या में लोग ले रहे दर्शन लाभ

लाडनूं (kalamkala.in)। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का लाडनूं के ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे भ्रमण के तहत रविवार को गांव बाडेला में पहुंची रथयात्रा का ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। उपसरपंच बिशन सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों ने परिवार सहित कलश व ज्योतिरथ की पूजा-अर्चना की। ग्रामवासी सुरेंद्र सिंह, हुकमाराम नाई, प्रेम प्रजापत ने बालसमंद में अमर सिंह सोडा, रामचंद्र कटेरा एवं ग्रामवासियों ने पूजा-अर्चना की। झेकरिया गांव में शिव रतन सिंह ने पूरे परिवार सहित पूजा-अर्चना की। गांव श्यामपुरा में गणेश राम अध्यापक ने तथा ग्राम बल्दू में सरपंच मैना देवी, नौरतन शर्मा, जगदीश पुरी, राजेंद्र शर्मा एवं ग्रामवासियों ने गांव-गुवाड़ में रथ की पूजा की। इस अवसर पर रात्रिकालीन दीपयज्ञ कार्यक्रम भी किया गया।

लगातार चल रहा है गांव-गांव का भ्रमण, किया जा रहा स्वागत

इसी तरह शनिवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार एवं गायत्री शक्तिपीठ पुष्कर के उपजोन डेगाना के ब्लॉक लाडनूं की ग्राम पंचायत दुजार के ग्राम कोयल, बेड़, बादेड़, बाकलिया से दुजार में दीपयज्ञ के बाद रात्रि विश्राम किया गया। कोयल के रामचंद्र अध्यापक, अनिल गुर्जर एवं राजकीय विद्यालय के बच्चों ने ज्योति कलश रथ के दर्शन किए। गांव में कई गणमान्यजन इस अवसर पर उपस्थित रहे। बेड गांव में हनुमान, श्रवण, श्रवण दास पुजारी आदि एवं उनके परिवारजन मौजूद रहे। ग्राम बादेड के विद्यालय के बच्चों एवं गांव से अनिल, राधेश्याम स्वामी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गांव बाकलिया में राजकीय विद्यालय एवं श्रवण राम, जया माथुर आदि उपस्थित रहे तथा गांव दुजार में डीजे के साथ प्रवेश के समय भव्य स्वागत किया गया। एडवोकेट रविंद्र सिंह, गोपाल गुर्जर, विजय राज अध्यापक, ओम सैनी उपस्थित रहे तथा सीमा यादव सरपंच के सान्निध्य में रात्रि में दीपयज्ञ कार्यक्रम हुआ। रथयात्रा समिति की ब्लॉक संयोजक डॉ. ईशा गुर्जर ने प्रत्येक गांव में विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को आध्यात्मिक उद्बोधन गुरुदेव के संदेश आत्मसात करने का संदेश दिया। इस मौके पर बापूजी कॉलेज निर्देशक ओम प्रकाश गुर्जर, आदर्श विद्यालय व्यवस्थापक श्रवण चौधरी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy