बाकलिया में तीन जनों ने घेर कर बाइक सवार को पीटा, सरिए से हाथ तोड़ा
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। बाईक सवार एक व्यक्ति को बाकलिया के गुवाड़ में तीन जनों ने आड़े फिर कर रोक कर आपस में कहासुनी करते हुए थापामुक्की पर उतर कर पिटाई करने व सरिए से हाथ तोड़ देने का एक मामला स्थानीय पुलिस ने दर्ज किया है। यह रिपोर्ट रामावतार घोटिया पुत्र दरामाराम जाट निवासी बाकलिया ने पुलिस को देकर बताया कि 12 मई को वह अपने दोस्त मनीष ठोलिया के साथ लाडनूं से बाकलिया आ रहे थे, जब वे गांव के आम गुवाड़ में पहुंचे, तब मुल्जिमान प्रकाश गोस्वामी पुत्र शिवकरण पुरी, विकास सेन पुत्र घनश्याम सेन व रामचन्द्र गोरा तीनों ने एक राय होकर उनकी मोटरसाईकिल रूकवाई व उनके साथ बहसबाजी व गाली-गलौच करने लगे।इसका विरोध करने पर तीनों मुल्जिमानों ने धक्का-मुक्की व लात-घुस्सों से मारपीट की, जिससे उसके शरीर पर काफी अन्दरूनी चोटें पहुंची। मुल्जिम प्रकाश गोस्वामी ने सरिए से चोट मार कर उसका हाथ तोड़ डाला। चिल्लाने पर लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया, अन्यथा मुल्जिमान उसे जान से मारने पर उतारु थे। पुलिस ने धारा 341 व 323 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच एचसी टोडाराम को सुपुर्द की है।