Ladnun । ( सुरेश खिंची ) लाडनूं में करंट बालाजी चौराहे पर एनएच के अधिकारियों ने बुधवार को जायज लिया उनके साथ भाजपा नेता बी एल भाटी भी पहुंचे। करंट बालाजी का चौराहा आए दिन एक्सीडेंट होने के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है इस करंट बालाजी चौराहे के दोनों ओर ब्रिज होने के कारण गाड़ियों की स्पीड कम ना होने के कारण हादसे होते थे इसी को लेकर भाजपा के नेता बीएल भाटी के द्वारा एनएचके राजस्थान के अधिकारी पवन कुमार अपनी टीम सहित इस चौराहे का अवलोकन किया और इस चौराहे से हादसों को किस प्रकार से रोका जा सकता है इसके लिए पवन कुमार द्वारा अपने अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया की इसकी पूरी विस्तृत विवरण एवं जानकारी प्राप्त करके इस हाइवे पर ऐसा क्या किया जाए जिससे इन हादसों से निपटा जा सके उम्मीद है कि इस पर जल्द ही कोई कार्रवाई होगी इन अधिकारियों से मिलने के लिए पार्षद प्रतिनिधि सुरेश खींची, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी पार्षद प्रतिनिधि मुरली जांगिड़ ओम सिंह अमित आदि मौजूद रहे और अधिकारियों से अपनी मांगे रखी।