अंतर रेलवे समय सारणी की बैठक में लाडनूं रूट की विभिन ट्रेनों पर सहमति जताई।
Ladnun (kalamkala.in) हाल ही में बैंगलोर में अंतर रेलवे समय सारणी की बैठक में मेड़ता रोड डेगाना छोटी खाटू डीडवाना लाडनूं सुजानगढ़ रतनगढ़ सेक्शन हेतु जोनल रेलवे सलहाकार समिति उत्तर पश्चिम रेलवे व सामाजिक कार्यकर्ता लाडनूं निवासी कोलकाता प्रवासी अनिल कुमार खटेड ने इस सेक्शन को दक्षिण भारत से जोड़ने व जोधपुर गोरखपुर ट्रैन बीकानेर रतनगढ़ लाडनूं डेगाना मेड़ता रोड बीकानेर सर्कुलर ट्रैन , ब्रह्मपुत्र मेल का जोधपुर बाड़मेर तक विस्तार व बाड़मेर से श्रीगंगानगर ट्रैन वाया मेड़ता रोड डेगाना छोटी खाटू डीडवाना लाडनूं सुजानगढ़ रतनगढ़ सेक्शन पुणे जोधपुर के बिच चलने वाली ट्रैन को वाया मेड़ता रोड डेगाना छोटी खाटू डीडवाना लाडनूं सुजानगढ़ रतनगढ़ सेक्शन हिसार तक विस्तार की मांग व हिसार सिकंदराबाद ट्रैन के फेरों में वृदि और उनको वाया रतनगढ़ सुजानगढ़ लाडनूं डीडवाना छोटी खाटू डेगाना मेड़ता रोड होकर चलाने की मांग इसके अलावा अजमेर रामेश्वरम ट्रैन का फ़िरोज़पुर तक विस्तार वाया फुलेरा डेगाना छोटी खाटू डीडवाना लाडनूं सुजानगढ़ रतनगढ़ सेक्शन होकर व बांद्रा हिसार व विवेक एक्सप्रेस के फेरों में वृदि की मांग हावड़ा बाड़मेर को दो दिन से रोज़ाना चलने की मांग सालासर एक्सप्रेस को भीलड़ी गांधीधाम तक बढ़ाना जोधपुर दिल्ली सारे रोहिला रात्रि की ट्रैन को हरिदूवार होते हुए ऋषिकेश तक विस्तार जिसमे से मद्रास सिकन्द्राबाद व कुछ अन्य मांग को इस मीटिंग में सभी रेलवे के बीच सहमति जताई है यानि कम से कम तीन से चार ट्रैन इस साल इस रूट पर मिल सकती है इसके लिए सभी सांसदों व सभी सामाजिक कार्यकर्तों का धन्यवाद जिन्होंने इन मांगों उच्च अधिकारियों तक पूरे जोर से उठायी।