लाडनूं । जिला कलेक्टर नागौर के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल और तहसीलदार डॉ सुरेंद्र भास्कर द्वारा लाडनू के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 6, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लाडनू शहर के 18, नगरपालिका के 5, मनरेगा के 5, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विभाग के 3, महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायत समिति का एक एक कार्मिक अनुपस्थित मिला। सभी अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए तथा अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों की सूची श्रीमान जिला कलेक्टर नागौर को प्रेषित की गई।
