Ladnun kalam kala। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में हुई बैठट में साहित्यकार शंकर आकाश को परिषद की स्थानीय ईकाई का अध्यक्ष, प्राचार्य हेमंत कृष्ण मिश्र को महामंत्री तथा डॉ. राकेश यादव को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
ये तीनों मनोनीत पदाधिकारी शीघ्र अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे।
इस अवसर पर परिषद के जयपुर प्रांत महामंत्री राजेन्द्र शर्मा ‘मुसाफिर’ ने संगठन की रूपरेखा और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बताया गया कि आगामी 19 जून को सुजानगढ़ में साहित्य परिषद का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए विभिन्न स्तरों पर तैयारियां की जा रही है।