लाडनूं । स्थानीय विद्यालय श्री सुभाष बोस उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट परिणाम देने पर उनका स्वागत समारोह सेवानिवृत नैवी सैनिक चैनदान चारण मालासी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे। अध्यक्ष चैनदान ने बताया कि सफलता की व्याख्या प्रत्येक के अनुसार अलग-अलग होती है। लेकिन वास्तविकता में सफलता का तात्पर्य है आत्म-सन्तुष्टि और इस आत्म-सन्तुष्टि हेतु प्रत्येक व्यक्ति को लगातार परिश्रम करने की सलाह दी। चाहे आपकी कार्य करने की गति धीमी क्यों ना हो लेकिन प्रयास लगातार करते रहना चाहिए। प्रधानाचार्य भंवरलाल मील ने बताया कि कक्षा 10 में प्रीतम दान चारण पुुत्र लादुसिंह चारण ने 92.87 अंक प्राप्त कर लाडनूं नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कृष्णा वर्मा पुत्री बजरंगलाल सैन ने 92.67 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं परिणिता फुलवारिया पुत्री कमल किशोर, कृष्णपाल सिंह पुत्र गणेश सिंह, व अनिता पुत्री दिनेश कुमार सैनी ने 91.17 अंक प्राप्त कर तीन विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों का साफा व माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। विद्यालय के सचिव रामगोपाल मील ने बताया की कक्षा 10 के 106 विद्यार्थियों में से 95 विद्यार्थियांे ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की व 35 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। विद्यालय प्रबन्ध समिति ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए पूर्ण कक्षा 11 व 12 के लिए पूर्ण शिक्षण शुल्क माफ व 85-90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 20 प्रतिशत शिक्षण शुल्क माफ करने की घोषणा की। इस अवसर पर लादु सिंह, कन्हैयालाल, नोरतनमल, कमल किशोर, गणेश सिंह, अजित सिंह, पोकर राम, मो. इमरान, जीवणमल, किशोर सिंह, अशोक, लक्ष्मीनारायण, बाबुलाल सैन, अशोक कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शक्ति सिंह चौहान ने किया।