लाडनूं Ladnun kalam kala । स्काउट व गाइड के समर केम्प के तहत सभी संभागियो को एक दिवसीय भ्रमण करवाया गया। शिविर प्रभारी जगदीश प्रसाद घिंटाला ने बताया कि इस भ्रमण कार्यक्रम से सभी शिविरार्थियों को उनके सोच, ज्ञान, कौशल एवं जिज्ञासा को बढ़ाव दिलाने का प्रयास किया गया है। यह खास कर लड़कियो के लिए वरदान के बराबर साबित होगा, क्योंकि उन्हें बाहर घूमने व समझने का अलसर मिलना आवश्यक होता है। घिंटाला ने बताया कि उनके व ट्रैनर चित्रलेखा कड़ेल के मार्गदर्शन में इन सभी लड़कियो ने लाडनूं के पाबोलाव बालाजी धाम, शिव मंदिर, जैन नसियां, जैन विश्व भारती परिसर, करंट बालाजी मंदिर व करणी माता मंदिर सहित सुजलांचल के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया गया। अपने क्षेत्र की जानकारी साक्षात पाकर सभी शिविरार्थिनियां झूम उठी। गौरतलब है कि पिछले एक माह से स्थानीय स्काउट-गाइड संघ के तत्वधान मे चल रहे कौशल विकास एवं अभिरूचि शिविर चल रहा है।