लाडनूं ladnun । शहर भर में सिवरेज लाईन line के लिए काम कर रही एल एंड टी L&T कम्पनी company द्वारा गलत तरीके से काम करने, जगह-जगह पाईप लाईनें तोड़कर छोड़ देने, लोगों के घरों में बने शौचालयों के गटर फोड़ देने, तोड़ी गई सड़कों की कई-कई महिनों तक मरम्मत नहीं करने आदि शिकायतों के चलते नगर पालिका nagarpalika ladnun के अध्यक्ष रावत खां ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया तथा पाईप लाईनों की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी क्षेत्र का कोई नागरिक पेयजल के बिना नहीं रहे। उन्होंने एल एंड टी कम्पनी को शहर के समस्त क्षेत्रों में सिवरेज के लिए तोड़ी गई सड़कों की हाथोंहाथ मरम्मत करके उन्हें सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिवरेज का काम लोगों की सहूलियतें बढाने के लिए है, लेकिन इसके लिए चल रहे काम कज कारण नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी होनी ठीक नहीं है। इसका पूरख ध्यान रखा जावे। इस निरीक्षण के समय पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खींची, कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र, इंजीनियर शेर मोहम्मद, पार्षद यशपाल आर्य, राजेश सांखला आदि उपस्थित रहे।