लाडनूं बस स्टेंड मुद्दे को लेकर जिला कलेक्टर को देंगे ज्ञापन,
बस स्टेंड बचाओ समिति का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिला
लाडनूं। लाडनूं बस स्टेंड बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल यहां उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल से मिला और उन्हें स्थानीय समस्या केे रूप में उभर कर आए बस स्टेंड हटाने व शहर से बाहर ले जाने की समस्या को उनके सामने विस्तार से प्रस्तुत किया। करणी सिंह राठौड़ ने एसडीएम को बताया कि इससे शहर का व्यापार प्रभावित होगा और काम-धंधे ठप्प हो जाएंगे। उन्होंने इससे पैदा होने वाली अन्य समस्याओं का जिक्र भी किया। व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि सुशील पीपलवा ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद यहां का व्यापार संभल भी नहंी पाया था कि उस पर यह संकट और मंडराने लगा है। मंजीतपाल सिंह ने बस स्टेंड को लेकर प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया और कहा कि इसके बाद आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को जिला कलेक्टर से मिलने की सलाह दी। इस पर सभी ने नागौर जाकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने का निश्चय किया। वार्ता करने वाले प्रतिनिधि मंडल में बसं स्टैंड बचाओ समिति के कुंवर करणीसिंह, हनुमानमल जांगीड़, एडवोकेट गोविंदसिंह कसूम्बी, सुशील पीपलवा, नीतेश माथुर, मंजीतपाल सिंह, मोहन सिंह चैहान, भाणु खां, अदरीश खान, मुकेश शर्मा, राजेंद्र चोटिया, सुरेश जाजू, गोपाल स्वामी आदि शामिल थे।
