Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

राजस्थानी काव्य के सार्थक हस्ताक्षर पवन पहाड़िया का पं. मधुकर गौड़ सार्थक साहित्य सम्मान, 2024 के लिए चयन, चूरू में 17 नवम्बर को आयोजित साहित्यिक समारोह में दिया जाएगा सम्मान

राजस्थानी काव्य के सार्थक हस्ताक्षर पवन पहाड़िया का पं. मधुकर गौड़ सार्थक साहित्य सम्मान, 2024 के लिए चयन,

चूरू में 17 नवम्बर को आयोजित साहित्यिक समारोह में दिया जाएगा सम्मान

लाडनूं/डेह (kalamkala.in)। राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन के हरावल यौद्धा, ऊरमावान कवि, उम्दा आयोजक अर संपादक पवन पहाड़िया ‘डेह’ को उनकी संपूर्ण साहित्यिक साधना के लिए पं. मधुकर गौड़ सार्थक साहित्य संस्थान, मुंबई की ओर से वर्ष 2024 का ‘पं. मधुकर गौड़ सार्थक साहित्य सम्मान’’ से अलंकृत किया जाएगा। यह जानकारी अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक लक्ष्मणदान कविया ने दी। कविया ने बताया कि पुरस्कार सम्मान समारोह चूरू शहर की प्रतिष्ठित संस्था नगरश्री के भव्य सभागार में 17 नवम्बर रविवार को अपराह्न 3 बजे आयोजित किया जाएगा। पं. मधुकर गौड़ सार्थक साहित्य संस्थान मुंबई की संस्थापक श्रीमती पूनमदेवी मधुकर गौड़ ने बताया कि सम्मान समारोह की अध्यक्षता राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थानी प्रगतिशील चेतना के कवि श्याम महर्षि करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय कन्या महाविद्यालय लाडनूं के प्राचार्य तथा हिंदी एवं राजस्थानी कवि डॉ. गजादान चारण करेंगे।

पहाड़िया को केन्द्रीय साहित्य अकादमी सहित मिले ढेरों सम्मान

आयोजन सचिव राजेन्द्र शर्मा मुसाफिर ने बताया कि पवन पहाड़िया ने लगभग दो दर्जन पुस्तकें लिखकर राजस्थानी साहित्य की सराहनीय सेवा की है। उनका काव्य-सृजन मानवीय संवेदनाओं का जीवंत दस्तावेज है। उनकी रचनाओं में ग्रामीण जीवन की हरियल झांकी देखने को मिलती है। उनका बाल साहित्य विषयक लेखन आज की बालक पीढ़ी को संस्कारित करने एवं अपनी जड़ों से जोड़ने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए वे केंद्रीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली से भी पुरस्कृत हो चुके हैं। मारवाड़ रत्न पवन पहाड़िया को उनके सृजन हेतु अनेक पुरस्कार एवं सम्मान मिल चुके हैं। हमारी संस्था उनका सम्मान करके गौरव का अनुभव करेगी। पहाड़िया के नाम हुई इस सम्मान की घोषणा से नागौर के साहित्यिक समाज में अत्यंत खुशी की लहर है। इस सम्मान हेतु सुखदेव सिंह गाडण, चुन्नीलाल सैनी, दुर्गासिंह उदावत, जालेन्द्र सिंह चारण, जगदीश यायावर, श्रीराम वैष्णव, डेह सरपंच रणवीरसिंह, पंचायत समिति सदस्य जेठूसिंह, फत्तूराम छाबा, प्रहलादसिंह झोरड़ा, सत्यदेव सांदू, गोविंद सिंह कविया, गोपालचन्द तंवर, सत्यनारायण नेरिया, गोपालसिंह उदावत, विशनसिंह कविया आदि ने श्री पहाड़िया को बधाइयां दीं हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy