RSOS 10th/12th Result जारी लिंक पर क्लिक कर देखे । Rajasthan open board result 2022
बुधवार को Rajasthan open board result देखने का लिंक जारी कर दिया गया था। लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से साईट में प्रोब्लम आ रही थी, RSOS open board वर्ष में दो बार 10वीं व 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करवाता है । इस बार Rajasthan open board की जो परीक्षाएं 25 मई से शुरू हुई थी । 25 मई 2022 को 12th open board की हिंदी की परीक्षा थी और इसी दिन 10th open board की सिंधी की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिन छात्रों ने 10th और 12th ओपन बोर्ड की परीक्षा दी थी उनके 10th open board result and 12th open board result के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
RSOS 10th result 2022 कैसे देखें / राजस्थान 10वी ओपन बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखें ?
RSOS 10th result देखने के लिए आपके पास रोल नंबर होना चाहिए । यदि आपके पास रोल नंबर नहीं है तो फिर आपने जब Rajasthan open board का फॉर्म भरा था उस फॉर्म की फोटो कॉपी के ऊपर एनरोलमेंट नंबर लिखे हुए हैं । एनरोलमेंट नंबर से भी आप Rajasthan open board निकाल सकते हो । Rsos 10th result 2021 निकालने के लिए लिंक नीचे दिया गया है वहां से सीधा रिजल्ट अभी निकाल सकते हो ।
इस लिंक पर क्लिक करे।
एनरोलमेंट नंबर ओर जन्म तिथि होना जरूरी है।