पाबूजी मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए निकाली शोभायात्रा,
देवासी समाज की महिलाओं की साथ में रही कलशयात्रा
- कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। शहर के देवासी नगर से कलश व शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के छिऺपो की मस्जिद सब्जी मंडी रोड होते हुए गजानन मंदिर पहुंचे, जहां देवासी समाज के युवा व महिलाएं डीजे साथ
नाचते हुए गणेश मंदिर के बाहर सांजु धाम के भोपाजी महाराज के सान्निध्य जुलूस निकालते हुए गणेश मंदिर से जगन्नाथ रोड होते हुए देवासी मोहल्ला में पहुंची। जहां पाबूजी मंदिर के नव निर्माण के लिए मंदिर नींव की ईंट रखी। इस शोभायात्रा में देवासी समाज के युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें भारी संख्या में भीड़ नजर आई। भंवरलाल देवासी ने बताया कि कुचेरा के देवासी नगर में लंबे समय से चबूतरा पर पाबूजी का मंदिर था, जिसके नवनिर्माण के लिए नींव की ईंट सांजू धाम के भोपाजी पन्नाराम महाराज द्वारा रखी गई और शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाजी पन्नाराम महाराज ने भजन संध्या में भजन प्रस्तुत किए तथा पाबूजी के जीवन काल का इतिहास बताया। उन्होंने बताया कि देवासी समाज देवताओं की सेवा में व गायों की रक्षा में हमेशा अग्रणी रहा है। आरती व भजन संध्या की प्रस्तुति बाबजी भनाराम देवासी ने प्रस्तुति दी। सांजू ग्राम के भोपाजी ने गो रक्षा के बारे देवासी समाज व अन्य समाज के लोगों को गौ रक्षा के लिए प्रेरित किया। इसी बीच समाज के नागरिक बहादुर राम, बुधाराम, सुगनाराम, निंबाराम, मंची राम, घीसाराम, रिछपाल समस्त देवासी समाज, हंसराज, ओमप्रकाश, भाकर राम, हडमान, रामेश्वर मेम्बर आदि शोभायात्रा में मौजूद रहे।